सीवान, मई 27 -- गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेलांव चंवर से सोमवार की दोपहर पैक्स प्रबंधक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक बेलांव गांव निवासी विकास कुमार (43) वर्ष था। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रविवार की दोपहर घर से निकले थे। लेकिन, देर रात तक जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने सरकारी स्कूल, पंचायत भवन, रिश्तेदारों को सूचना, सोशल मीडिया पर पोस्ट, पुलिस को सूचना, रेलवे स्टेशन पर खोजबीन शुरू कर दी। बावजूद सोमवार की सुबह तक कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजन बेहाल हो कर गांव के आसपास क्षेत्र में ढूंढने लगे। ग्रामीणों को जब सूचना मिली तो वे परिजनों को भी इसकी जानकारी दिए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त कर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष रौशन कुमार, एसआई अजय कुमार,...