रामपुर, मई 1 -- दो दिन से लापता दिव्यांग युवक का शव पड़ोस के गांव में मैकेनिक की दुकान पर खड़ी ट्रॉली में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि दिव्यांग शराब का आदी था। पोस्टमार्टम के इनकार पर पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। ढकिया पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव मधुकर निवासी वेदप्रकाश (28) दिव्यांग था। बुधवार अपराह्न के समय उसका शव ढकिया गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के पास एक मिस्त्री की दुकान पर मरम्मत के लिए खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में पड़ा मिला। क्षेत्र का युवक होने के नाते, शिनाख्त में ज्यादा देर नहीं लगी। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वेदप्रकाश शराब का आदी था। आए दिन परिजनों से झगड़ा करता था। सोमवार शाम को भी वह शराब के पैसों के लिए परिजनों से झगड़ा ...