वाराणसी, मार्च 1 -- कछवांरोड, संवाद। अमिनी गांव (मिर्जामुराद) निवासी मुकेश प्रजापति के इकलौते पुत्र 15 वर्षीय शनि का शव शनिवार को कुएं में उतराया मिला। वह बीते गुरुवार से लापता था। परिजनों ने हत्या के बाद शव कुएं में फेंके जाने की आशंका जतायी। पूछताछ में बताया कि शनि 10 वीं की परीक्षा दे रहा था। हिंदी पेपर खराब होने के कारण वह तनाव में था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मुकेश के मकान से थोड़ी दूरी पर नंदलाल साव के घर के सामने कुआं है। कुएं का पानी आसपास के लोग मोटर पंप से निकालकर इस्तेमाल करते हैं। शनिवार सुबह पानी से तेज दुर्गंध आने लगी। इस पर लोगों ने कुएं में झांका तो किसी का शव उतराया दिखा। सूचना पर मुकेश प्रजापति के परिजन और ग्रामीण जुट गए। मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी, करधना चौकी प्रभारी रोहित दुबे फोर्स के साथ ...