औरैया, अक्टूबर 28 -- पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में खड़ी और कटी पड़ी धान की फसलें पानी में भीगकर खराब हो रही हैं, वहीं मटर, चना और सरसों की बोई गई फसलों पर भी संकट मंडरा रहा है। अछल्दा विकासखंड क्षेत्र में धान की कटाई के बीच हुई इस बारिश ने खेतों में जलभराव कर दिया है, जिससे पककर खड़ी फसलें जमीन पर बिछ गईं और दाना सड़ने लगा है। किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश से भारी नुकसान हो रहा है और गेहूं की बुआई भी अब विलंब से हो पाएगी। अछल्दा विकासखंड क्षेत्र में धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। इस समय क्षेत्र में धान की कटाई का कार्य चल रहा है, अधिकतर किसानों की फसल पककर खेतों में खड़ी थी। अचानक हुई बारिश से पककर खड़ी धान की फसल खेतों में बिछ गई और मिट्टी से लथपथ हो गई। वहीं, पहले से कटी हु...