फिरोजाबाद, अप्रैल 7 -- जनपद के थाना रामगढ़ क्षेत्र से एक युवती चार अप्रैल से गायब है। पीड़ित के पिता ने कहा है कि आजम बेटी को बहला-फुसला कर ले गया है। इस मामले में आरोपी के पिता ऐजाद, गुलजार, सोहिल का हाथ बताते हुए कहा है कि यह लोग बेटी की जानकारी नहीं दे रही है। पीड़ित पिता का कहना है कि आरोपी आजम के मामा जाबिद से फोन पर लगातार बात हो रही है तथा वह बेटी को अभी बुलाने की बात कह कर टाल देते हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...