प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 18 -- दो दिन से दर्जनों गांव में बिजली सप्लाई न मिलने से नाराज ग्रामीण उपकेंद्र का घेराव कर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का गुस्सा देख अवर अभियंता ने लाइनमैन की टीम बनाकर लाइन ठीक करने के लिए भेजा और सप्लाई शीघ्र बहाल कराने का भरोसा दिलाया। इस पर लोग शांत हुए। लालगंज इलाके के भटनी विद्युत उपकेंद्र से भटनी और किशुनगढ़ फीडर की बुधवार रात से बाधित हुई बिजली सप्लाई शुक्रवार सुबह तक बहाल नहीं हो सकी। लाइनमैन की लापरवाही से करीब 50 से अधिक गांवों की बाधित सप्लाई से नाराज लोगों का गुस्सा शुक्रवार सुबह फूट गया। दर्जनों ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और अवर अभियंता का घेराव कर नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों ने लाइनमैन की लापरवाही से बिजली सप्लाई बाधित होने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का गुस्सा देख अवर अभियंता ने लाइनमैन की टीम बना...