उन्नाव, नवम्बर 6 -- उन्नाव। जिला महिला अस्पताल में संचालित अल्ट्रासाउंड कक्ष गुरुवार को भी बंद रहा। तैनात रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर होने से मशीन का संचालन नहीं हो सका। दो दिन से सेवाएं ठप रहने पर गर्भवती महिलाओं को निराश होकर लौटना पड़ा। कई महिलाएं मजबूरन निजी पैथोलॉजी सेंटर का रुख करती नजर आईं। अस्पताल में रोजाना औसतन चार सौ महिलाएं आती हैं, जिनमें करीब सौ गर्भवती होती हैं। इन्हें डॉक्टर अल्ट्रासाउंड जांच कराने की सलाह देते हैं, लेकिन बुधवार को डॉ. वीके गुप्ता के अवकाश के कारण मशीन नहीं चली थी। गुरुवार को भी रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर रहे, जिससे अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाए। 28 महिलाओं को टोकन देकर शुक्रवार को बुलाया गया है। सीएमएस डॉ. फौजिया अंजुम ने बताया कि तैनात चिकित्सक अवकाश पर थे, इसलिए जांच नहीं हो सकी। महिलाओं को टोकन देकर आज बुलाया गया...