सोनभद्र, नवम्बर 28 -- खलियारी (सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवाद। जल जीवन मिशन से दो दिन से पेयजल आपूर्ति न होने से आक्रोशित नगवां ब्लाक के खलियारी के ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया। उन्होंने पेयजल आपूर्ति शीघ्र बहाल कराए जाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि नगवां ब्लाक के खलियारी, पनिकप खुर्द, पंडरी, रायपुर, सहपुरवा, पचफेडिया आदि गांवों में दो दिन से पानी की आपूर्ति ठप है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण फूलमती देवी, शकुंतला देवी ने कहा कि दो दिन से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है और कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है। गांव में लगे हेडपंप भी खराब हो गए हैं। अब हैडपंप का भी मरम्मत नहीं किया जाता है। ऐसे में हम लोग खलियारी पोखरा से पानी लाकर पी रहे हैं। ग्रामीण ओमप्रकाश पासवान, सुरेश कुमार गोड़ ने कहा कि अधि...