धनबाद, सितम्बर 12 -- फोटो नवीन 18 चार करोड़ रुपए का करोबार प्रभावित राउटर जलने से एक भी काम नहीं हो रहा धनबाद,संवाददाता डाक विभाग में पिछले दो दिनों से कोई काम नहीं हो रहा है। सारा काम ठप पड़ा है। स्पीड पोस्ट से लेकर पार्सल,पैसे जमा व निकासी तक नहीं हो रहा है। इससे लोग परेशान है। विभागीय कर्मचारी भी काउंटर में लिंक फेल का बोर्ड लगाकर रख दिया। वहीं अधिकारी का कहना है कि प्रधान डाकघर का दो दिन पूर्व बादलों में गर्जन से राउटर जल गया था। इस कारण काम ठप पड़ा हुआ है। एक-दो दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा। पूरी तरह से ठप पड़ गया काम प्रधान डाक घर में कार्यरत अधिकारियों का कहना है कि राउटर जलने से दो दिन में औसतन चार करोड़ा का कारोबार प्रभावित हुआ। राउटर जलने की जानकारी रांची सर्किल को दी गई। विशेष परिस्थिति में देर शाम को लाया गया। शनिवार को ब...