सिद्धार्थ, जून 23 -- तुलसियापुर, हिन्दुस्तान संवाद। बढ़नी ब्लॉक के गनेशपुर में रविवार को आयोजित चौपाल कार्यक्रम में विधायक विनय वर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान राजकुमारी ने गांव में 250 मीटर सीसी रोड की मांग की। महबूब आलम व जाफर आदि ने आरोप लगाया कि गांव में नाली निर्माण होना था। आईजीआरएस भी किया था, लेकिन नाली नहीं बना। रामफल, मुनीब, रामदयाल, युवराज व अजय ने भी गांव में नाली निर्माण की मांग की। चौपाल के दौरान रामनेवास, सहदेव, सर्जुन, छोटू गुप्ता व भागीरथी ने प्रार्थनापत्र देकर घर के ऊपर से हाईवोल्टेज तार को हटवाने की मांग की। विधायक ने कहा कि मंडल में एकमात्र 50 बेड का अस्पताल बढ़नी में बनने जा रहा है। इसके अलावा खेल स्टेडियम, अग्निशमन केंद्र, शादी घर भी बनेगा। अभी बढ़नी व शोहरतगढ़ में बनने ...