बिहारशरीफ, मई 7 -- बदमाशों ने बारात की एक गाड़ी को ढकेल दिया था गड्ढे में उसी स्थान से मिली लाश, बेन थाना क्षेत्र के शहरी के पास की घटना बेन, निज संवाददाता। दो दिन पहले थाना क्षेत्र के शहरी गांव के पास दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसी विवाद में बदमाशों ने बारात में शामिल एक स्कॉर्पियो को गड्ढे में ढकेल दिया था। घटना के बाद से एक युवक गायब था। बुधवार को उसकी लाश उसी स्थान से बरामद की गयी। परिजनों ने बदमाशों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक बेन गांव निवासी अजय रविदास का 21 वर्षीय पुत्र पवन रविदास है। ग्रामीणों ने बताया कि बेन गांव निवासी छोटे रविदास के पुत्र सन्नी कुमार की बारात गयी थी। पवन भी बारात में शामिल था। शहरी गांव के पास ही शहरी गांव के बदमाशों से बारातियों का विवाद हुआ था। इसके बाद बदमाशों ने बारात को छेक लिया और गाड़ी को गड...