बेगुसराय, दिसम्बर 26 -- बीहट, निज संवाददाता। दो दिनों से घर से गायब बीहट नगर परिषद के वार्ड 28 निवासी नीरज सिंह के 24 वर्षीय पुत्र राहुल का शव उसके ही खेत के पास स्थित ढाब में शुक्रवार की दोपहर मिला। एफसीआई थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-टू पंकज कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अमलेश कुमार, एफसीआई थानाध्यक्ष विनीत कुमार, रोहित कुमार पुलिस बल के साथ शव बरामदगी स्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश की। बताया गया है कि नीरज सिंह ने बुधवार की शाम से ही अपने पुत्र के गायब होने की जानकारी एफसीआई थाना को दी। इसी बीच राहुल के साथ रहने वाले बीहट खेमकरणपुर टोला का साकेत गुरुवार को राहुल की स्कूटी उसके घर पर पहुंचाकर यह कहकर चला गया कि राहुल कहीं चला गया है। साकेत की बात पर परिजन...