अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में दो दिन पूर्व घर से गायब किशोरी का शव सोमवार को एक तालाब में उतराता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों ने किशोरी की हत्या कर शव फेंक देने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उसकी पहचान बड़ागांव फतेहपुर निवासी नेहा (16) पुत्री नंदलाल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, नेहा शनिवार से घर से लापता थी, जिसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला था। इसी बीच सोमवार को ग्रामीणों ने एक इंटर कालेज परिसर में स्थित तालाब में गायब किशोरी का शव उतराता हुआ देखा, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। मृतका नेहा की मां ने गांव के कुछ लोगों पर अपनी बेट...