भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर शहर समेत आसपास के इलाकों में रविवार के बाद सोमवार को भी गंगा नदी का जलस्तर स्थिर रहा। जिले में जलस्तर अभी खतरे के निशान 33.68 मीटर से 31 सेंटीमीटर ऊपर बना हुआ है। जल संसाधन विभाग द्वारा जारी फॉरकास्ट के अनुसार, सोमवार दोपहर दो बजे भागलपुर में जलस्तर 33.99 मीटर के करीब रहा। जलस्तर बढ़ने से नदी से सटे निचले इलाकों में पानी घुस रहा है। यहां लगी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं गांव की सड़कें व घर जलमग्न हो रहे हैं। शहर के गंगाघाट से सटे टीएमबीयू का प्रशासनिक भवन, किलाघाट, सखीचंद घाट, बूढ़ानाथ घाट, मानिक सरकार, मुसहरी घाट व बरारी के पुल व सीढ़ी घाट पर पानी काफी ऊपर चढ़ गया है। वहीं नाथनगर के महाशय ड्योढ़ी, चंपानगर, नरगा, साहेबगंज व दियारा स्थित रत्तीपुर बैरिया, शंकरपुर समेत अन्य गांवों...