आजमगढ़, जुलाई 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर कोतवाली के अराजीबाग से दो दिन पूर्व घर से निकला किशोर लापता हो गया। घर न पहुंचने पर मां ने अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ध्यान ब्रम्हौली गांव निवासी पूजा राय पत्नी कमलेश राय शहर के अराजीबाग मोहल्ले में रहती है। उनका 13 वर्षीय पुत्र उज्ज्वल राय बुधवार की दोपहर घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चला। दूसरे दिन गुरुवार को भी पता न चलने पर मां ने अपहरण की आशंका जताते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...