महोबा, दिसम्बर 6 -- कुलपहाड़, संवाददाता। आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि डॉक्टरों के समय से न पहुंचनें से मरीज बैरंग लौट रहे है। सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। मगर लापरवाही से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सुगिरा निवासी मातादीन ने बताया कि उपचार कराने के लिए गए मगर डॉक्टर के न आने से बैरंग लौटना पड़ रहा है। कुलपहाड़ निवासी जगदीश राजपूत का कहना है कि अस्पताल का गेट बंद मिला। दो दिन से अस्पताल में ताला लटक रहा है। ग्रामीणों ने अस्पताल संचालन में बरती जा रही लापरवाही से लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने सीएमओ डॉ आशाराम से शिकायत कर अस्पताल के नियमित...