बेगुसराय, सितम्बर 10 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायत वाली पेयजल आपूर्ति योजना के प्लांट की कुव्यवस्था के कारण पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। दो दिनों से आपूर्ति ठप चल रही है। लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। सभी पंचायत में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इसे लेकर उपभोक्ताओं ने डीएम से लिखित शिकायत की है। साथ ही आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने मंझौल एसडीएम और पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से भी यह शिकायत की है। लिखित शिकायत में डीएम को बताया गया है कि प्लांट के कर्मी आपूर्ति को दुरुस्त नहीं रखते हैं। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। प्लांट के कर्मियों का यह कर्तव्य है कि पाइप लाइनों की देखभाल कर आपूर्ति को सुचारू रूप से संचालित करे। बताया गया है कि चेरिया बरियारपुर, मेहदाशाहपुर, खाजहाँपुर, श्रीपुर और पबड़ा पंच...