कुशीनगर, अगस्त 14 -- कुशीनगर। गुरवलिया विद्युत उपकेन्द्र के तुर्कपट्टी फीडर की जर्जर हालत एक बार फिर उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बनकर सामने आई है। आए दिन खराब होने वाले इस फीडर से जुड़े उपभोक्ता पिछले दो दिनों से बिजली के लिए तरस रहे हैं। लोग भीषण उमस में दिन और रात व्यतीत कर रहे हैं। बुधवार की शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। बरसात के दिनों में हल्की हवा चलने व बारिश होते ही यहां की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो जाती है, जिससे स्थानीय बाजार सहित दर्जनों गांवों में अंधेरा छा जाता है। तुर्कपट्टी बाजार के व्यापारी और आस-पास के गांवों के उपभोक्ता अक्सर होने वाले फाल्ट की समस्या से जूझते चले आ रहे हैं। सोमवार को हुए फाल्ट के नहीं बनने के कारण दर्जनों गांवों में लगातार दो दिन से बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। ऐसे में उपभोक्ता...