सोनभद्र, फरवरी 21 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद शार्ट शर्किट से ट्रांसफार्मर का केबल क्षतिग्रस्त होने से चंदुआर गांव कें ग्रामीण दो दिनों से अंधेरे मे रहने कों मजबूर है। गुलाब, रवि, रामनरेश, राहुल, कृष्ण दुबे आदि लोगों का आरोप है की बिजली बिभाग कों सूचना देने के बावजूद केबल बदला नही गया। मच्छर के प्रकोप से लोग रात भर सो नहीं सके।पेयजल समेत अन्य जरुरी कार्य ठप पड़ा हुआ है।सम्बंधित अधिकारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे है। एसडीओ अनपरा अतिकुर अहमद ने बताया कि आपूर्ति बहाली का प्रयास जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...