मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिले सहित प्रदेश भर के कार्यपालक सहायक 2 और 3 सितंबर को अपनी मांगों के समर्थन में सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसकी जानकारी बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार ने सोमवार को दी। इसके पहले बेएसा ने मुख्यमंत्री ने नाम एक पत्र भेजकर स्थायीकरण करने एवं आधारभूत सुविधा से जुड़ी लंबित मांगों को लेकर एक ज्ञापन भेजा। इसमें कहा गया कि एक साल में संघ ने आधा दर्जन बार पत्र लिखकर अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराया, लेकिन अब तक सरकार के स्तर को कुछ नहीं किया जा सका है। इससे कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस कारण अब कर्मचारी आगामी 20 अगस्त से चरणबद्ध आंदोलन करने जा रहे हैं। इसमें काला बिल्ला लगाने से लेकर कार्य बहिष्कार तक शामिल है।

हिंदी ...