अलीगढ़, अक्टूबर 21 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। झिलमिलाती हुई रोशनी और दीपों के प्रकाश उत्सव दीपावली को इस बार दो दिनों तक बड़े धूम धाम से मनाया गया। माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा विधि विधान एवं शुभ मुहूर्त में की गई। मंगलवार को लोगों ने उदया तिथि के अनुसार मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। सोमवार को लोगों ने शिववास योग में दीपावली का पूजन किया। देर रात तक मां लक्ष्मी का पूजन चलता रहा। अमावस्या तिथि मंगलवार को भी रही। उदया तिथि के अनुसार पूजन करने वाले लोगों ने मंगलवार को दीपावली पर्व मनाते हुए लक्ष्मी-गणेश का पूजन किया। स्वामी पूर्णानंद पुरी महाराज ने बताया कि मंगलवार दीपावली पर्व पर लक्ष्मी गजेंद्र योग, प्रीति योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, मालव्य योग के संयोग में लोगों ने पूजा की। उदया तिथि में प्रदोष कालीन अमावस्या होने से ...