झांसी, फरवरी 20 -- झांसी, संवाददाता टहरौली थाना क्षेत्र में दो दिनों से लापता अधेड़ पल्लेदार का शव गुरुवार को झांसी सड़क पर गांव बमनुआं स्थित एक महाविद्यालय के करीब गड्ढे के पानी में उतराता दिखा। जिससे वहां सनसनी फैल गई। वहीं परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव बमनुआ निवासी बद्री प्रसाद उर्फ बल्लू (50) बेटा हरदास रायकवार टहरौली स्थित गल्ला मंडी में पल्लेदारी करता था। बीती 18 फरवरी को वह घर से निकला था। इसके बाद लौटकर नहीं आया। परिजनों ने काफी तलाश किया। लेकिन, कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी। वहीं पुलिस भी गुमशुदगी दर्ज उसकी तलाश में जुट गई। गुरुवार को झांसी-टहरौली सड़क पर गांव बमनुआं स्थित एक महाविद्यालय के करीब से कुछ लोग निकल रहे थे। तभी उन्होंने गड्ढे में भरे पानी में बद्री का शव उतराता देखा तो...