देहरादून, सितम्बर 21 -- IMD Rain Alert: उत्तराखंड में मौसम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सितंबर के पूरे महीने भारी बारिश का दौर रुक-रुककर जारी रहने वाला है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी 30 सितंबर तक अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो से तीन दिन मौसम खुला रह सकता है लेकिन फिर 23 सितंबर से भारी बारिश प्रदेश में मुश्किल बढ़ा सकती है। उत्तराखंड में कई दिन बाद शनिवार को दिनभर धूप खिली। कुछ इलाकों में बादल रहे। देहरादून और पंतनगर में हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि रविवार को प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की उम्मीद है। मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। यहां दो दिन तक बारिश से राहत रहने के आसार हैं। यह भी पढ़ें- दिल्ली में तेज धूप से और बढ़े...