मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एक जुलाई से शहरवासियों को पूरा होल्डिंग टैक्स का भुगतान करना होगा। छूट पाने के लिए सिर्फ दो दिन शेष बचे हैं। 30 जून तक चालू वित्तीय वर्ष का होल्डिंग जमा करने पर निगम पांच प्रतिशत छूट देता है। दरअसल, वित्तीय वर्ष के आरंभिक तिमाही में रियायत देने का प्रावधान है। इसके तहत एक अप्रैल से 30 जून तक छूट मिलती है। फिर एक जुलाई से 30 सितंबर तक होल्डिंग टैक्स की पूरी राशि का भुगतान करना पड़ेगा। इसके बाद एक अक्टूबर से प्रति माह डेढ़ प्रतिशत ब्याज की दर से जुर्माना लगता है। निगम के क्षेत्राधिकार में 55 हजार से अधिक होल्डिंग हैं। हालांकि, पटना की अपेक्षा मुजप्फरपुर में विलंब से टैक्स जमा करने पर कम दंड राशि का प्रावधान है। एक अक्टूबर से पटना नगर निगम हर माह बकाया राशि पर 5 प्रतिशत की दर से जुर्माना के स...