लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- रक्षाबंधन पर आठ अगस्त से दस अगस्त तक फ्री बस सुविधा का बहनों ने जमकर लाभ लिया। इस बार सहयात्री भी फ्री होने से इनकी संख्या महज दो दिन में ही पचास हजार पहुंच गयी। वहीं रविवार को वापसी के दौरान भी उनको भरी असुविधा का सामना करना पड़ा। बसों की संख्या बढ़ी और न ही ट्रेनों की। बस उनके चक्कर बढ़ा दिए गए। रक्षाबंधन पर लखीमपुर और गोला डिपो से संचालित बस सुविधा में महज दो दिन आठ और नौ अगस्त को 54045 लोगों ने फ्री बस यात्रा की। लखीमपुर डिपो में आठ अगस्त को 5786 महिला और 1443 सहयात्रियों ने सफर किया। नौ अगस्त को लखीमपुर डिपो की बसों में 12898 महिला और 2943 सहयात्रियों ने सफर किया। गोला डिपो की बसों में आठ अगस्त को 8899 फ्री यात्री और नौ अगस्त को 22076 फ्री यात्री शामिल रहे। दोनों डिपो के अधिकारियों ने बताया यह आकड़ा अभी और बढ़े...