प्रयागराज, जनवरी 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मौनी अमावस्या के अवसर पर उमड़ी भारी भीड़ और कई ट्रेनों के निरस्त होने के चलते हजारों यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। इस दौरान महज दो दिनों में 46 हजार 168 आरक्षित टिकट निरस्त हुए, जिससे रेलवे को करोड़ों रुपये रिफंड करने पड़े। मौनी अमावस्या के दिन ही 26 हजार 652 यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल कराए, जबकि इसके एक दिन पहले 28 जनवरी को 19,516 टिकट निरस्त किए गए। इस वजह से रेलवे को 28 जनवरी को 1.71 करोड़ और 29 जनवरी को 2.36 करोड़ रुपये का रिफंड जारी करना पड़ा। मौनी अमावस्या पर इस बार 10 करोड़ से अधिक की भीड़ आने की पुलिस व प्रशासन ने तैयारियां की थीं। दूर-दूर से श्रद्धालुओं ने एक महीना पहले से ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन कराया था। स्नान पर्व से एक दिन पहले ही लाखों श्रद्धालु आ गए। स्नान...