भागलपुर, फरवरी 25 -- भागलपुर। बीते 48 घंटे यानी दो दिनों रात का पारा 4.4 डिग्री सेल्सियस तो बीते 24 घंटे में 2.6 डिग्री सेल्सियस की जबरदस्त गिरावट आ चुकी है। रात के तापमान में हुई इस गिरावट के कारण अब रातें सर्द हो चुकी हैं, जो कि दो दिन पहले तक तकरीबन पूरी तरह से गायब हो चुकी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। बिहार कृ़षि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी सुबह व रात में हल्की ठंड दौर 28 फरवरी तक बना रहेगा। वहीं दिन में हल्की गर्मी का दौर बना रहेगा। दिन एवं रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...