बाराबंकी, सितम्बर 13 -- कोठी। अमसेरुवा गांव में बीते दिनों में 14 बंदरों के शव मिलने पर लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय सिद्धौर भेजा। इस मामले में वन दरोगा की तहरीर पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस भी छानबीन में जुट गई है। कोठी थाना क्षेत्र के अमसेरूवा गांव के निकट डीहा संपर्क मार्ग पर शुक्रवार शाम एक ही स्थान पर आठ बंदरों के शव पड़े होने की सूचना मिलने पर हरख रेंज के क्षेत्रीय वन दरोगा सचिन कुमार पटेल ने आठ बंदरों के शवों कब्जे में लिया। उनके पोस्टमार्टम कार्रवाई आगे बढ़ाई। मगर शनिवार सुबह उसी स्थान पर छह और बंदरों के शव मिले। स्थानीय लोगों के अनुसार बीते दो दिनों में 14 बंदरों की मौत हुई है। इसको लेकर कोठी थाने एस...