बस्ती, मई 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत वर्ष 2024-25 की सामग्री आपूर्ति के मद में उपलब्ध दो करोड़ से अधिक के बजट के खपाने में गड़बड़ियां सामने आई हैं। यह मुद्दा दिशा की बैठक में भी जनप्रतिनिधियों ने उठाया था। सदन के निर्देश पर डीएम रवीश गुप्ता ने सीडीओ की अध्यक्षता में चार सदस्यों की टीम गठित किया था। रिपोर्ट में टीम ने अधिकारियों को दोषी मानते हुए कमियों को स्पष्ट दिखाया है। अब रिपोर्ट को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। जांच टीम ने बताया कि सामग्री आपूर्ति से लेकर वितरण और भुगतान की प्रक्रिया महज दो दिन में पूरी कर दी गई। लखनऊ के एक ही पते पर रजिस्टर्ड कुछ चुनिंदे फर्मों के नाम आधी रात तक दो करोड़ से अधिक के भुगतान होने की भी पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 26 दिसंबर 2024 को शाम सात बजे से रात एक बजे के...