नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड (Groww या ग्रो) के शेयर धमाल मचाए हुए हैं। ग्रो के शेयरों में लिस्टिंग के दूसरे दिन जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 137.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर दो दिन में ही 100 रुपये से 137 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले ग्रो के शेयर अब 37 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार 12 नवंबर को ही बाजार में लिस्ट हुए हैं। अच्छी लिस्टिंग के बाद 130 रुपये के पार पहुंच गए थे शेयरग्रो (Groww) के शेयर बुधवार को BSE में 14 पर्सेंट के फायदे के साथ 114 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बुधवार को उछाल के साथ 130.94 रुपये पर बंद हुए। आईपीओ...