नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- Airfloa Rail Technology IPO में निवेश करने का आज आखिरी मौका है। शुरुआती दो दिन में इस आईपीओ को 65.32 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को अबतक 97.43 गुना बोलियां प्राप्त हुई हैं। वहीं, क्यूआईबी कैटगरी में आईपीओ को 0.72 गुना और एनआईआई कैटगरी में 76.40 गुना बोलियां मिली हैं। बता दें, यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 11 सितंबर को ही खुल गया था। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 10 सितंबर को खुला था। एंकर निवेशकों से कंपनी ने 25.93 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह भी पढ़ें- इस हफ्ते खुल रहे हैं 5 कंपनियों के IPO, एक का GMP पहुंचा Rs.160क्या है प्राइस बैंड? Airfloa Rail Technology IPO का प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये का है। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। लेकिन किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 2000 शे...