अलीगढ़, जुलाई 29 -- नगर आयुक्त ने सौ फुटा रोड का अतिक्रमण हटाने को कहा तो लोगों ने दो दिन की मोहलत मांगी सीएम ग्रिड योजना के तहत 100 फुटा रोड पर सड़क चौड़ीकरण कार्य का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने मंगलवार को सीएम ग्रिड के तहत सौ फुटा रोड का निरीक्षण किया। यहां पर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। यहां से अतिक्रमण हटाया जाना था, लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटा है। लोगों ने 10 से 15 मीटर तक अतिक्रमण सौ फुटा रोड पर किया है। नगर आयुक्त के समक्ष लोगों नो दो दिन की मोहलत मांगी है। दो दिन बाद लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा है। रमेश बिहार स्थित 100 फुटा रोड पर बहुप्रतीक्षित चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ होने वाला है। परियोजना में पेड़ों की कटाई को न्यूनतम रखने का विशेष ध्यान रखा जा ...