बलिया, जनवरी 13 -- बलिया, संवाददाता। गंगा बहुद्देशीय सभागार में मंगलवार को पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के संबंध में जिले के सभी प्रधानों एवं कोटेदारों के साथ डीएम ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें योजना को सफल बनाने के लिए सोलर रूफटॉप अभियान को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत उपभोक्ता बिजली बचाने के साथ सरकारी अनुदान प्राप्त कर सकते हैं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना में उपलब्ध खाली छत का उपयोग कर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाया जाता है, जिससे 90 फीसदी तक बिजली की बचत संभव है। यह प्रणाली 25 वर्षों की गारंटी के साथ आती है और न्यूनतम रख-रखाव खर्च में बिजली बचत के माध्यम से इसकी लागत भी वापस हो जाती है। उन्होंने सभी प्रधानों एवं कोटेद...