जमशेदपुर, मार्च 6 -- मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त (डीएमसी) कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को निगम कार्यालय में साफ-सफाई को लेकर बैठक की गई। इसमें डीएमसी ने साफ-सफाई पर नाराजगी व्यक्त की। उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने सभी सफाई संवेदक एवं क्यूब कंपनी को पूरे नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई कार्यों को गंभीरता से करने का निर्देश दिया। क्यूब कंपनी को दो दिनों में सभी सफाई गाड़ियों का रूट चार्ट उपलब्ध कराने को कहा गया। इसके साथ ही साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरूक करने एवं आईईसी एक्टिविटी करने के निर्देश दिए गए। उपनगर आयुक्त ने बताया कि 6 से 7 सफाई गाड़ियां हमेशा खराब रहती हैं। एक सप्ताह में सभी को ठीक कराकर कार्यों में लगाया जाए। सफाई संवेदकों को खुद नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान...