नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। गाबा में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम ने मंगलवार को प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली टीम ने आगामी मैच के लिए सिर्फ एक बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ये मैच सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया था। इसके बावजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पिच को 'बहुत अच्छी' श्रेणी का करार दिया। इंग्लैंड ने अपनी एकादश में एक बदलाव किया है और चोटिल मार्क वुड की जगह स्पिन-गेंदबाज ऑलराउंडर विल जैक्स को टीम में शामिल किया है। जैक्स, जिन्होंने दूसरे टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान लेंथ में गे...