पाकुड़, अगस्त 12 -- सावन खत्म होते ही मीट-मछली की बिक्री में जम कर उछाल आया है। नगर के हाटपाड़ा, हरिणडांगा बाजार व तलवाडांगा बाजारों में मीट, मछली एवं मुर्गा की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार व सोमवार को मिला कर केवल शहरी क्षेत्र में कुल 10 क्विंटल मुर्गा और 10.20 क्विंटल मटन की बिक्री हुई है। हाटपाड़ा स्थित मन्नान मटन दुकान में 700 रुपए किलो की दर पर मटन बिका, रविवार व सोमवार मिलाकर करीब दो क्विंटल मटन की बिक्री हुई। नसीम अंसारी की दुकान पर करीब एक क्विंटल मटन की बिक्री हुई। सोनाजोड़ी मटन विक्रेता ने बताया कि दो दिन में करीब दो क्विंटल मटन खुद बेचा है। दुकानदार सफातुल की दुकान से दो क्विंटल मटन की खपत हुई है। अंसारूल की दुकान से 120 किलो मटन की बिक्री हुई है। तलवाडांगा झटका दुकान से दो क्विंटल मटन बिका है। वहीं चिकन की बात करें त...