लखीसराय, सितम्बर 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी के तहत बुधवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ व्यय कोषांग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया के दौरान उपयोग में आने वाली विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं के दर निर्धारण पर चर्चा करना था। बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कोषांग द्वारा चुनावी व्यय से संबंधित वस्तुओं की दर सूची उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को अवगत कराया कि निर्धारित दरों की तुलना स्थानीय बाजार दरों से करने के लिए दो दिनों का समय दिया गया है। इस अवधि में राजनीतिक दल अपने स्तर से दरों की जांच कर किसी भी प्रकार की दावा या आपत्त...