प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को गांधी सभागार में सीएम डैश बोर्ड, निर्माण व परियोजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सिंचाई विभाग के अफसरों को निर्देश दिया कि 21 दिसंबर तक सभी नहरों की सिल्ट की सफाई कराएं। सीएम डैश बोर्ड में बी, सी, डी श्रेणी वाले विभागों के अफसरों को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को शत प्रतिशत टीकाकरण कराने, ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचओ के जरिए शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीजों की जांच करने के बाद जो लोग रेफर किए जाए उनकी जांच करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड के पात्रों को उचित लाभ दिलाने के निर्देश दिए। पीएम स्वनिधि योजना के पात्रों को जल्द ही ऋण दिलाने, कौशाम्बी के डी श्रेणी में होने पर मंडलायुक्त ने पीडब्लूडी के अ...