जयपुर, अक्टूबर 27 -- राजस्थान सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। दो दिन पहले ही 67 आरएएस अधिकारियों के तबादले करने के बाद अब सरकार ने रविवार को 17 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस बार सबसे अहम बदलाव कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव पद पर किया गया है। दो दिन पहले दिनेश शर्मा को इस पद पर लगाया गया था, लेकिन अब उन्हें हटाकर प्रीति माथुर को कर्मचारी चयन बोर्ड सचिव नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने शनिवार को बड़े पैमाने पर तबादले किए थे, जिसमें दिनेश शर्मा को कर्मचारी चयन बोर्ड सचिव बनाया गया था। हालांकि दो दिन के भीतर ही उन्हें इस पद से हटा दिया गया है। अब दिनेश शर्मा को बीज निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद पर भेजा गया है। उनकी जगह अब प्रीति माथुर को कर्मचारी चयन बोर्ड सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार ने दौसा जिला परिषद सी...