नई दिल्ली, जुलाई 11 -- पड़ोसी देश चीन, अपनी सीमा से सटे चीन सागर में लंबे समय से दादागीरी दिखाता रहा है। यही वजह है कि पड़ोसी देशों वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान से उसका विवाद चल रहा है। अब नए घटनाक्रम में चीन ने दो दिन लगातार पूर्वी चीन सागर के ऊपर आसमान में अमेरिका के सहयोगी और अपने निकटस्थ पड़ोसी जापान के टोही विमान को अपने फाइटर-बमवर्षक विमान 'जेएच-7' की आड़ में करीब 10-15 मिनट तक रोके रखा। जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बुधवार और बृहस्पतिवार को लगातार दो दिन चीनी लड़ाकू-बमवर्षक विमान 'जेएच-7' ने जापान 'एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स' के 'वाईएस-11ईबी' 'इलेक्ट्रॉनिक-इंटेलिजेंस विमान' के पास से न सिर्फ उड़ान भरी बल्कि 10 से 15 मिनट तक रास्ता रोके रखा। मंत्रालय ने कहा कि यह घटना पूर्वी चीन सागर के ऊपर हुई। हालांकि यह जापानी हव...