आगरा, जुलाई 20 -- शाहगंज हमीद नगर के लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। कचरे के ढेर लगे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को कई बार अवगत कर चुके हैं। सांसद व मेयर को भी ज्ञापन दिया है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। उन्होंने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। रविवार को डॉ. अनुयायी एकता फाउंडेशन के पदाधिकारी ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुना। उन्होंने बताया कि बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। रहना मुश्किल हो गया है। घरों को बेचकर जाने को मजबूर हैं। फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष प्रिंस ने कहा कि दो दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मेयर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर एसबी दिनकर, रोहित कुमार, राहुल वरुण, विवेक बौद्ध, पप्पू, रानी, मुरादान, फकीरा, निशा, राहुल, रवि, अरुण, जोगेंद्र, सुवराती, ...