सीतापुर, सितम्बर 20 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले का कोई भी ब्लॉक ऐसा नहीं है, जहां पर संक्रामक रोगों का बोलबाला न हो। समूचे जिले में मलेरिया और वायरल बुखार का प्रकोप है। तमाम ब्लॉकों में डेंगू और टायफाइड ने भी अपने पांव पसार रखे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते दो दिनों में मिश्रिख, गोंदलामऊ, रेउसा और खैराबाद ब्लॉक में डेंगू का एक-एक मरीज और पाया गया है। इसके अलाव मलेरिया के 32 नए मरीज चिन्हित हुए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में मौजूदा समय में मलेरिया के 1,737 से अधिक एक्टिव केस हैं। इसके अलावा करीब 34 डेंगू के मरीज हैं। जबकि गैर सरकारी सूत्रों का कहना है कि वास्तविक आंकड़े इससे कई गुना अधिक हैं। इस संक्रामक रोगों के चलते जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित निजी क्लीनिकों और अस्पतालों में भी मरीजों क...