रांची, मई 23 -- बुंडू, संवाददाता। बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल सह ट्रॉमा सेंटर में बुधवार शाम शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गईं। घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार को बुंडू एसडीओ किष्टो कुमार बेसरा ने अस्पताल का निरीक्षण किया और मरम्मत कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने टेक्नीशियनों को दो दिनों के अंदर मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी स्वास्थ्य सेवाएं अस्पताल के पुराने भवन में संचालित की जा रही हैं। अगले दो दिनों में एनएच स्थित नए ट्रॉमा सेंटर में पुनः स्वास्थ्य सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। प्रशासन द्वारा जल्द सेवाएं सामान्य करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...