अलीगढ़, जुलाई 30 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। धनीपुर मंडी में दो दिन में टिन शेड खाली करने के आदेश पर बुधवार को आढ़ती एकजुट हो गए। किसानों से अनाज लेना बंद कर दिया। सभी डीडी कार्यालय पहुंच गए और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरु कर दी। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ द्वितीय पहुंच गए। आढ़तियों ने मंडी के मुख्य गेट पर ताला डाल कर नारेबाजी की। किसान मजदूर संगठन ने 7 जुलाई को धनीपुर मंडी में किसानों के लिए बनाए चबूतरे व टिन शेड खाली कराने के लिए तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। उस दौरान उपनिदेशक मंडी राजेश कुमार ने सात दिन में चबूतरे खाली कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी अब तक स्थिति जस की तस रही। मंगलवार को संगठन के पदाधिकारी कमिश्नर से मिले। उन्हें समस्या से अवगत कराकर शिकायती पत्र दिया। रात में ही मंडी में टिन शेड व चबूतरे दो दिन में खाली...