वाराणसी, मई 9 -- बाबतपुर/वाराणसी, हिटी। भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव का असर हवाई और रेल यात्रा पर भी दिख रहा है। बुधवार और गुरुवार को जम्मू-कश्मीर और अन्य शहरों के लिए छह सौ हवाई और तीन सौ रेल टिकट रद्द कराए गए हैं। इसमें ऑनलाइन और आफलाइन दोनों शामिल हैं। विमानन कंपनियों और रेलवे की ओर से यात्रियों को नियमानुसार रिफंड भी किया जा रहा है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार दोनों देशों के बीच ताजा हालात को देखते हुए अपने 28 शहरों के लिए विमान संचालन पर रोक लगाई गई है। वाराणसी से कनेक्टिंग विमान से प्रतिदिन दो सौ से ज्यादा यात्री इन शहरों के लिए सफर करते हैं। इस कारण यात्रियों से यात्रा से जुड़ी जानकारी लेने के बाद ही एयरलाइंस कंपनियां बोर्डिंग पास जारी कर रही हैं। बंद हुए हवाई अड्डों के लिए आने वाले लोगों को यात्रा रद्द करने के साथ किराया वापस ...