भागलपुर, नवम्बर 26 -- नेशनल हाइवे-31 पर तेज रफ्तार और लापरवाही का खौफ इस कदर हावी हो गया है कि लोग हाईवे से गुजरने में डरने लगे हैं। पिछले दो दिनों में अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकांश हादसे बालू लदे हाईवा-ट्रकों की टक्कर से हो रहे हैं। सोमवार की शाम तेतरी चौक के पास हुए भीषण हादसे में राघोपुर नन्हकार निवासी शिक्षक सुशील कुमार साह, अलालपुर निवासी शिक्षक राजेश कुमार और मड़वा निवासी एक युवक की मौत हो गई। तीनों मोटरसाइकिल से ड्यूटी करके लौट रहे थे। हादसे के बाद मृतकों के घर कोहराम मच गया। परिजन बदहवास हैं। एनएचएआई पहले ही तेतरी जीरोमाइल से रंगरा तक एनएच 31 के इस हिस्से को ब्लैक स्पॉट घोषित कर चुका है। सुबह और शाम के समय बालू लदे ट्रक अनियंत्रित गति से दौड़ते हैं, जिनके शिकार ज्यादातर मोटरसाइकिल सवार हो रहे हैं। यात...