नई दिल्ली, मई 12 -- दिल्ली के पास घूमने फिरने के लिए काफी जगह है। कुछ जगहों को घूमकर आप एक या दो दिन में लौट सकते हैं। अगर आप प्रकृति को करीब से निहारना चाहते हैं तो उत्तराखंड के चकराता हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने के लिए जाएं। यहां आप हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों शंकुधारी देवदार के जंगलों और खूबसूरत झरनों का नजारा आपका मन मोह सकता है। अगर आप वीकेंड पर घूमने जाना पसंद करते हैं तो चकराता जाने का प्लान बनाएं। इस छोटे पहाड़ी हिल स्टेशन पर आप इन 5 एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।1) कैम्पिंग कैम्पिंग जैसी एक्टिविटी को पसंद करते हैं तो प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर चकराता अपने मनमोहक नजारों के साथ कैंपिंग के लिए एकदम सही जगह है। यहां आप या तो अपने खुद के टेंट ले जा सकते हैं या यहां लग्जरी टेंट में ठहर सकते हैं। 2) सूर्यास्त का नजारा चकराता की सबसे ...