नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- दिल्ली में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया। तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण का स्तर कुछ कम हुआ। सुबह 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 219 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में है। पिछले दो दिनों में दिल्ली के एक्यूआई घटकर आधा हो गया है। हालांकि आज भी शहर के कुछ इलाकों की हवा आज भी बेहद खराब दर्ज की गई। बुधवार को हवा की रफ्तार बढ़ने और दिनभर खिली धूप से दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से खासी राहत मिली है। दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में बीते 24 घंटे में ही 141 अंकों का सुधार हुआ है। बुधवार को दोपहर 4 बजे तक 24 घंटे का औसत AQI 271 दर्ज किया गया था। यह मंगलवार के 412 के 'गंभीर' स्तर से काफी बेहतर था। दिल्लीवालों को यह बदलाव राहत देने वाला लगा।आज कहां कितना AQI (सुबह 10 बजे) दिल्ली के लोगों के लिए...