पटना, अगस्त 3 -- पटना जीपीओ के बंद होने का असर आरएमएस में दिखा है। बड़ी संख्या में लोग खासकर राखी भेजने के लिए आरएमएस पहुंचे। दो दिनों में आठ हजार से अधिक लोग आएमएस पहुंचे। लोगों की बढ़ती संख्या और रक्षाबंधन के कारण आरएमएस में पांच अतिरिक्त काउंटर बनाये गये थे। हर काउंटर पर लंबी लाइन लगी रही। रविवार को बारिश होने के कारण लोग कम पहुंचे, लेकिन इसके बावजूद तीन से चार हजार लोग राखी भेजने के लिए पहुंचे। आरएमएस के राजदेव ने बताया कि नये सॉफ्टवेयर 2.0 के कारण पटना जीपीओ शनिवार और रविवार को बंद रखा गया है। इससे लोगों की काफी भीड़ रही। खासकर रक्षाबंधन के कारण बड़ी संख्या में लोग राखी पोस्ट करने के लिए आए। पटना जीपीओ दो दिन बंद रहने के बाद सोमवार से खुलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...