शाहजहांपुर, अप्रैल 6 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। हीटवेव का असर रविवार शुरू हो सकता है। पिछले तीन दिन में अधिकतम तापमान 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, यह तापमान लगातार बढ़ने के ही आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि दिन ही नहीं रात के तापमान में भी अब दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है। गर्म हवा के थपेड़े लोगों को परेशान कर सकते हैं। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 12, 13 और 14 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। इसके बाद 16 अप्रैल को बादल छा सकते हैं और 3 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। इसके बाद दो से तीन दिन तक तापमान में गिरावट होगी, लेकिन तापमान फिर चढ़ेगा। हीटवेव के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। जनपदवासियों को हीटवेव को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई...